सात दिन के अंदर समाधान नहीं होने पर स्याल्दे में आन्दोलन का ऐलान

 

त्रिधारान्यूज/- Almora जनपद की दूरस्थ तहसील स्याल्दें में वर्षों से तहसीलदार का पद रिक्त है।जिससे लोगों को तहसीलदार से संबंधित काम कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।उत्तराखंड जन कल्याण समिति,यूकेडी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर शीघ्र स्थाई तहसीलदार तैनात किये जाने की पूरजोर मांग की है।ऐसा नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।उत्तराखंड जनकल्याण समिति अध्यक्ष सुनील टम्टा ने कहा हैविगत कई वर्षो से कोई स्थायी तहसीलदार नियुक्त नहीं किया गया है।जिससे क्षेत्रीय जनता को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आवश्यक प्रशासनिक कार्यों, प्रमाण पत्रों, राजस्व से जुड़ी समस्याओं तथा अन्य सरकारी कार्यों में अनावश्यक देरी और अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है।

तहसील स्तर पर स्थायी अधिकारी की अनुपस्थिति से जनहित प्रभावित हो रहा है। जो कि एक अत्यंत गंभीर विषय है।कई बार प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करने का प्रयास किया परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुयी है।उन्होंने कहा है 

यदि आगामी 7 कार्यदिवस के भीतर तहसील स्याल्दें में स्थायी तहसीलदार की नियुक्ति नहीं की जाती है तो जनहित में जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तराखण्ड जनकल्याण समिति अध्यक्षधनगढ़ी पुल संघर्ष समिति सुनील टम्टा,यूकेडी युवा नेता राकेश बिष्ट (एडवोकेट),शेर सिँह रावत, श्याम लाल, सतीश टम्टा ,बृजेश रावत आदि मोजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.