त्रिधारा न्यूज /-उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं तेज हो गई हैं, वहीं नदियों का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि कटाव और फसलों को भारी नुकसान हो रहा है।मौसम विभाग ने बुधवार को चेतावनी जारी करते हुए देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा 28 और 29 अगस्त को प्रदेश में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।लगातार बारिश से चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है। कई मार्गों पर भूस्खलन के कारण यातायात बाधित हो गया है, जिसे दुरुस्त करने में प्रशासन जुटा हुआ है। उत्तरकाशी, चमोली और पौड़ी जिलों में हालात ज्यादा गंभीर बने हुए हैं, जहां बाढ़ जैसी स्थिति से लोग दहशत में हैं।कृषि पर भी बारिश का असर देखा जा रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में आलू और अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। विशेषज्ञों के अनुसार यदि बारिश का दौर ऐसे ही जारी रहा तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ सकता है।
