त्रिधारा न्यूज /-उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर अल्मोड़ा जमपद अंतर्गत खण्ड शिक्षा अधिकारी कर्यालय भिकियासैण तथा स्याल्दे में राजकीय हाईस्कूलों तथा इण्टर कालेजों में कार्यरत राजकीय शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया।राजकीय शिक्षक संघ एक सप्ताह से शिक्षकों की पदोन्नति,प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने,वार्षिक स्थानांतरण शुरू करने की मांग को लेकर हड़ताल पर है।
राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई भिकियासैण के बैनर तले शिक्षा शिक्षा अधिकारी कार्यालय जैनल भिकियासैण में सभी 23 राजकीय हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेजों के शिक्षकों ने एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ कैलाश पाण्डेय, मन्त्री मनोज कुमार, जिला संयुक्त मन्त्री प्रकाश भट्ट , ब्लॉक संरक्षक बालादत्त शर्मा, मनोज मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ हेमा रावत, संजय डौर्बी, गीता डॉर्बी, अखिलेश बिष्ट, ललित मोहन जोशी, भुवन भट्ट, दिनेश रावत, अरुण कुमार, प्रकाश चन्द्र,, राजेन्द्र मनराल, रविन्द्र मेहरा, दिनेश देवतल्ला, भुवन पोखरियाल, दिलबर रावत, आदेश चौहान, कुबेर मावड़ी, विनय जोशी, ललित कैड़ा, योगेश तिवारी,मो0 सलीम, तसलीम, मो0 जफर,रंजना नेगी, इंदु मेहरा, संगीता बिष्ट, ज्योति, मीनाक्षी कड़ाकोटी, बबीता जोशी, दीप्ती जोशी, हिमानी बिष्ट, लता चौधरी, संगीता रानी आदि उपस्थित रहे। यहां सभा को डॉ कैलाश पाण्डेय,मनोज कुमार, बालादत्त शर्मा, अखिलेश बिष्ट, विनय जोशी, संजय डॉर्बी, मो0 सलीम, बबीता जोशी, हेमा रावत, ललित मोहन जोशी आदि ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को निरस्त करते हुए सभी पदों पर एल टी व प्रवक्ता संवर्ग से शत प्रतिशत पदोन्नतियाँ कराने की मांग की है। साथ ही विभाग में लम्बे समय से पदोन्नतियाँ न होने, वरिष्ठ - कनिष्ठ वेतन विसनगतियों के निस्तारण, समयबद्ध पदोन्नतियाँ कराने, वार्षिक स्थानांतरण नियमित रूप से कराने की मांग पर आर पार की लड़ाई लड़ने की बात की है। इसी क्रम में ब्लॉक इकाई ने निदेशक विद्यालयी शिक्षा और मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।
स्याल्दे में भी शिक्षकों ने भरी हुंकार
स्याल्दे ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत राजकीय शिक्षको ने सामूहिक अवकाश लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।संघ के ब्लाक अध्यक्ष मानसिंह रावत की अध्यक्षता में धरना स्थल पर सभा हुयी।सभा को संबोधित कर संघ के मंडलीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह पटवाल ने एकजुटता से आन्दोलन को मुकाम तक पहुचाने का आह्वान किया।इस दौरान धरना स्थल पर जमकर नारेबाजी भी हुयी।साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से निदेशक माध्यमिक शिक्षा को ज्ञापन भेजा गया हा ।जिसमें शिक्षकों की पदोन्नति,प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने,वार्षिक स्थानांतरण शुरू करने की पूरजोर मांग की है।इस मौके पर संघ के मंडलीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह पटवाल,हरीश नेगी,बीरेंद्र बिष्ट,मुकेश रावत,लेखराज सिंह, हरीश सिंह, आशा मेहरा, ममता, संदीप मंदोला, चन्द्र प्रकाश, दिनेश तिवारी, गीता शर्मा, आशा जोशी, रूचि मलासी, मधु कण्डारी, आनन्दी रावत, इन्दु राणा सहित ब्लाक के सभी हाईस्कूलों व इण्टर कालेजों के शिक्षक मौजूद रहे।


