गुलदार की दिन दहाड़े धमक से ग्रामीण भयभीत,बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं लोग

त्रिधारा न्यूज /-अल्मोड़ा जनपद के तहसील भिकियासैण अंतर्गत कड़ाकोट-बैना क्षेत्र में गुलदार के दिन दहाड़े आतंक से ग्रामीण दशहत में हैं।अभिभावक बच्चों को अकेले स्कूल भेजने में भी डरने लगे हैं।जबकि महिलाओं को खेतों में काम करते समय भय बना हुआ है। गुलदार ने एक सप्ताह के भीतर दिन में एक दुधारू गाय बकरियों सहित 10से अधिक मवेशी जानवरों को अपना निवाला बनाया है।

गुरूवार को बैना निवासी चंदन सिंह तथा भवानसिंह की एक -एक बकरी को गांव के समीप चरते वक्त गुलदार ने मार डाला।ग्रामीणों के हो-हल्ला मचाने के बाद गुलदार भागा।ग्राम प्रधान कड़ाकोट मनोहर सिंह,ग्राम प्रधान बैना चंद्र सिंह ने बताया है कि गुलदार ने बैना,नौबा,गुनसर,घेरा कड़ाकोट, जिल्होडा आदि गांवों में दिन दोपहर 10से अधिक मवेशी जानवरों को निशाना बनाया है।जिससे क्षेत्र में दशहत बनी है।ग्राम प्रधानों सहित ग्रामीणों ने वन विभाग से पिजरा लगाकर गुलदार को कैद करने,क्षेत्र में गस्त करने,तथा प्रभावितों को मुआवजा दिये जाने की पूरजोर मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.