उत्तराखंड में फिर से बादल फटने से तबाही, कई मकानों और खेतों को नुकसान

त्रिधारा न्यूज /-

टिहरी गढ़वाल/टिहरी गढ़वाल जिले के बूढ़ा केदार और गेंवाली इलाके में देर रात भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से अफरा-तफरी मच गई। आपदा से कई मकानों, खेतों और मंदिरों को नुकसान पहुंचा है।स्थानीय लोगों के अनुसार, बूढ़ा केदार क्षेत्र में मलबा आने से एक निर्माणाधीन ढांचा और घर का आंगन बह गया। सिंचाई विभाग द्वारा बीते वर्ष आपदा के बाद बनाई गई सुरक्षा दीवार भी तेज बहाव में टूटकर बह गई। लगातार हो रही बारिश से बालगंगा, धर्मगंगा और भिलंगना नदियां उफान पर हैं, जिससे बाढ़ और भूस्खलन का खतरा और बढ़ गया है।गेंवाली क्षेत्र में भी बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है। ग्रामीणों ने बताया कि मलबे में कई छानियां और कई मवेशियों के बहने और खेतों के पूरी तरह से दब जाने की आशंका है।इलाके में लगातार बारिश और आपदा की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद रुद्रप्रयाग, चमोली और टिहरी के कुछ क्षेत्रों में बादल फटने की सूचना प्राप्त होते ही संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित गति से संचालित करने के निर्देश दिए।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.