Almora/- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला में आयोजित 02 दिवसीय अंतर महाविद्यालयी महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सल्ट विधायक महेश सिंह जीना ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक द्वारा महाविद्यालय की मासिक ई-पत्रिका _'मानिला वाणी'_ के प्रथम संस्करण 'पहल' का विमोचन किया गया। उन्होंने महाविद्यालय के इस प्रयास की सराहना की। मासिक पत्रिका की प्रधान संपादक डॉ० शैफाली सक्सेना और सह-संपादक डॉ० जितेन्द्र प्रसाद द्वारा बताया गया की यह ई-पत्रिका सितम्बर माह से प्रतिमाह महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर छात्र-छात्राओं और जन सामान्य के लिए प्रदर्शित होगी। मुख्यशास्ता डॉ० गोरखनाथ ने इस अवसर पर कहा की यह पत्रिका महाविद्यालय के प्राध्यापकों, छात्र- छात्राओं के लिए लेखन और विचार अभिव्यक्ति का सहज माध्यम बनेगी एवं उनके शैक्षणिक अनुभवों की स्थाई स्मृति दिलाती रहेगी। प्राचार्य डॉ० गिरजा शंकर यादव द्वारा ई-पत्रिका के विमोचन पर संपादक मण्डल को बधाई देते हुए महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर सभी के लिए समर्पित की।
