त्रिधारा न्यूज /-किश्तवाड़ में बादल फटने से 36 की मौत, कई लापता
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र में गुरुवार को बादल फटने की घटना हुई, जिसमें कम से कम 36 लोगों की जान चली गई। मृतकों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के दो जवान भी शामिल हैं।
प्रशासन के अनुसार, अब तक 120 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जिनमें 38 की हालत गंभीर बताई जा रही है। कई लोग अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका है, जिसके चलते राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।
अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
