ब्लाक प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्याशी की एकतरफा जीत,काग्रेंस रही ढीली

 


त्रिधारा न्यूज /- अल्मोड़ा जनपद के ब्लाक स्याल्दे में ब्लाक प्रमुख चुनाव में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी की एकतरफा जीत हुई है।तो वहीं काग्रेंस इस चुनाव में कहीं नजर नहीं आयी।जो खासा चर्चा का विषय बना है।यहां तक कि काग्रेंस ने अपना प्रत्याशी तक मैदान में नहीं उतारा।भाजपा अधिकृत प्रत्याशी मथुरा दत्त व निर्दलीय भूपाल सिंह चुनाव में आमने सामने रहे।बताया गया है कि काग्रेंस का निर्दलीय भूपाल सिंह को समर्थन तो रहा।लेकिन काग्रेंस संगठन ने चुनाव को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं ली।जिस वजह भाजपा के मथुरा दत्त की एक तरफा जीत हुई।

मथुरा दत्त को 30 तथा भूपाल सिंह को मात्र 6 मत मिले।जयेष्ठ उप प्रमुख प्रमुख पद पर संगीता ढौडीयाल को 28 मत मिले । जितेन्द्र रजवार को 8 मत मिले। जबकि 

कनिष्ठ उर प्रमुख पर दुर्गा देवी र्निविरोध चुनी गयी।परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ विजयी जूलूस निकाला।तथा जीत की खुशी में समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की।विजय जुलूस में विधायक महेश जीना सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।विधायक महेश जीना ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा यह भाजपा संगठन की एकजुटता व क्षेत्र में हुये भाजपा सरकार में विकास कार्यों का प्रमाण है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.