त्रिधारा न्यूज /-111 वर्षीय ग्राम चौकीदार देवीलाल का पुलिस विभाग ने किया सम्मान
हरिद्वार ज़िले के गुरुकुल नारसन चौकी क्षेत्र के कुंवाहेड़ी गाँव निवासी 111 वर्षीय ग्राम चौकीदार देवीलाल को स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस विभाग ने सम्मानित किया। दशकों से समाज और पुलिस के बीच सेतु का कार्य करते हुए उन्होंने ग्राम सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम योगदान दिया है।देवीलाल ने कठिन परिस्थितियों, सीमित संसाधनों और बदलते समय में भी अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और सतर्कता से निभाया। दिन-रात की परवाह किए बिना उन्होंने लगातार गाँव और पुलिस विभाग के बीच विश्वास का माहौल बनाया।कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर विवेक कुमार, प्रभारी निरीक्षक मंगलौर शांति कुमार गंगवार, चौकी प्रभारी नारसन हेमदत्त भारद्वाज सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान अधिकारियों ने उनके योगदान को प्रेरणादायक बताते हुए सराहना की।समारोह में भावुक होकर देवीलाल ने कहा कि “आज़ादी की क़ीमत वही जानता है जिसने गुलामी का दौर देखा हो।” उनकी यह बात उपस्थित लोगों के लिए गहरा संदेश बन गई।
