4 घंटे में सम्पूर्ण रामलीला का मनमोहक मंचन कर कलाकारों ने किया दर्शकों को मंत्र मुग्ध

त्रिधारान्यूज/-देवभूमि उत्तराखंड रूद्रवीणा संस्था की ओर से राजधानी दिल्ली के आईटीओ स्थित प्यारेलाल भवन सभागार में संपूर्ण रामलीला का मंचन किया गया। यह विशेष प्रस्तुति सुप्रसिद्ध लोकगायक शिवदत्त पंत और उनके सहयोगी कलाकारों ने दी।कार्यक्रम में उत्तराखंड, मुंबई और राजस्थान से आए कलाकारों ने शास्त्रीय गायन, चौपाइयों, दोहों और उत्तराखंडी लोकधुनों के माध्यम से रामायण की लीलाओं को जीवंत कर दिया। दर्शकों ने 4 घंटे तक चले इस अद्भुत मंचन का आनंद लिया और कलाकारों की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हो उठे।गौरतलब है कि पारंपरिक रूप से रामलीला का मंचन 10 दिनों तक चलता है, लेकिन आधुनिक जीवनशैली और समयाभाव को देखते हुए शिवदत्त पंत पिछले आठ वर्षों से इसे संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं।

36 वर्षों से उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को देश-विदेश तक पहुंचाने में सक्रिय पंत ने एक दिवसीय रामलीला मंचन की विशेष परंपरा बनाई है।इस मौके पर दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट सहित संस्था के पदाधिकारी और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने कलाकारों के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे सांस्कृतिक संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक कदम बताया।इस मौके पर दिल्ली विधान सभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, रुद्रवीणा के महासचिव दिनेश फुलारा, सचिव हरीश बिष्ट , संरक्षक के सी पाण्डेय, पीसी नैनवाल, टी  एस भंडारी, संगीता बिष्ट, राजेंद्र जोशी, गोपाल उप्रेती,  गिरीश चन्द्र पाण्डेय , देवेंद्र कोरंगा, महेंद्र सिराड़ी , ग्रीश कड़ाकोटी, देवकी नंदन कांडपाल ,दिनेश कांडपाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.