त्रिधारा न्यूज- अल्मोड़ा जनपद के ताड़ीखेत ब्लाक अंतर्गत सगीना हनुमान मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का चार दिवसीय कार्यक्रम विशाल भण्डारा तथा जागरण कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोकगायक शिवदत्त की प्रस्तुति दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। उन्होंने भजनों,नंदा सुनदा के प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत कर समा बाधा।
इस दौरान सगीना नव निर्माण समिति के अध्यक्ष खुशाल सिंह नेगी, जीवन सिंह नेगी, कुन्दन ,सिंह खुशहाल सिंह (बीनू), ललित नेगी, राम सिंह नेगी, खुशहाल सिंह (विनोद नगर) ,दिगम्बर सिंह नेगी, प्रकाश नेगी ,मोहन सिंह नेगी , कलावती देवी, सुनीता नेगी सहित लोगों ने ने अपने ईष्ट देवों का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संगठन भिक्यासैण के अध्यक्ष आनंद कड़ाकोटी सहित अनेको अतिथि शामिल हुए। लोकगायक शिवदत्त पंत की अपनी रुद्रवीणा टीम जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी लोक संस्कृति को पहुंचाने का कार्य कई वर्षों से करते आ रही सुंदर भजन एवं गीतों देर शाम तक जनता झूमती रही जनता । उनके साथी कलाकार गायक रोहित भंडारी ,संगीतग्ञ गौरव पंत,अरुण तिवाड़ी,कपिल पाण्डेय, मोहन पपने नंदन भाकुनी सुरेश पंत ने भी मनमोहक प्रस्तुति दी।
