त्रिधारान्यूज/-
Almora/- अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैण में आम जन संघर्ष समिति के आह्वान पर विभिन्न संगठनों ने मंगलवार को ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत चौखुटिया से पदयात्रा कर देहरादून पहुंचे आन्दोलनकारियों के साथ पुलिस व्यवहार की निंदा की।तथा कहा है यह सब सरकार के इशारे पर हुआ।इस दौरैन बडियाली तिराहे पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन किया।
प्रदर्शन स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित कर वक्ताओं ने कहा उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 25वर्षों बाद भी जनता मुख्य मौलिक अधिकार स्वास्थ्य सुविधा के लिए संघर्ष कर रही है।सीएचसी भिकियासैण स्पेलिस्ट डॉक्टरों सहित अन्य सुविधाओं के लिए मोहताज है।ऑक्सीजन प्लांट दो वर्ष से भी अधिक समय से बंद पड़ा है।रोजगार की कोई नीति नहीं है।अनेकों स्कूलों में ताले लग गये हैं।निराश्रित पशुओं से काश्तकार परेशान हैं।भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी चरम पर है।लेकिन सरकार को जनसरोकार से कोई लेना देना नहीं रह गया है।वक्ताओं ने चौखुटिया के पद यात्रा के आन्दोलनकारियों के साथ हुये बरताव के कड़े शब्दों में निंदा की।सभा के उपरांत तहसील में एसडीएम सीमा विश्वकर्मा के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा गया।यहां नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक बिष्ट,व्यापार संघ अध्यक्ष महिपाल बिष्ट,राज्य आन्दोलनकारी प्रयाग शर्मा, तुला सिंह तड़ियाल आनंद नाथ,नंदन सिंह बिष्ट,संजय बंगारी,टीएस बंगारी,कुसुम लता बौड़ाई,नंदन रावत,जगतसिंह, एबी लखचौरा,नीरज पधान,पंकज बिष्ट,नितीन,गणेश नाथ आदि मौजूद रहे।

