त्रिधारान्यूज-अल्मोड़ा जनपद के नगर पंचायत चौखुटिया के वार्ड चांदीखेत में एक गौशाला टूटने से महिला घायल हो गयी।जिसका सीएचसी में उपचार किया गया। चंपा देवी गौशाला के अंदर गई थी। इस दौरान गौशाला अचानक टूट गयी। जिससे चंपा उसके नीचे दब गयी।तथा घायल हो गयी। गौशाला टूटने की आवाज सुनते ही चंपा का भतीजा भागकर पहुँचा तथा अन्य लोगों की मदद से बाहर निकाला
।घायल महिला का सीएचसी में उपचार किया।डाक्टरों ने स्थिति खतरे से बाहर बतायी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपा देवी पत्नी सुंदर गिरी मंगलवार प्रातः 7 बजे के आसपास अपने गौशाला में जानवरों को खास देने व दूध दुहने के लिए गई थी। गाय का दूध दुहने के दौरान अचानक गौशाला टूट गया। जिसके नीचे चंपा देवी दब गई। गौशाला टूटने की आवाज सुनकर चंपा देवी का भतीजा नवीन गोस्वामी जो पीआरडी में तैनात है ड्यूटी को निकल रहा था, भागकर वहां पहुंचा। पत्थरों को हटाने के बाद चंपा देवी को अन्य ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।चिकित्सकों के अनुसार चंपा देवी के सिर, गर्दन, कान में चोटआयी है। चिकित्सक डां दीपक बिष्ट ने बताया कि स्थिति खतरे से बाहर है।गरीब चंपा देवी की स्थिति को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष रेवती देवी, वार्ड सदस्य राजेश गोस्वामी सहित ग्रामीणों ने इलाज व गौशाला के लिए आर्थिक सहायता देने की मांग की है। गौशाला टूटने से वहां बधे जानवरों को भी चोटें आई हैं।

