त्रिधारान्यूज/- अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत विकास खण्ड स्याल्दे के विभिन्न सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को बीते जनवरी तथा जून माह का वेतन नहीं अब तक नहीं मिलने पर नाराजगी है।अनेकों बार अतिथि शिक्षक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं।लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।इसी क्रम में अतिथि शिक्षकों के एक शिष्ट मण्डल ने विधायक सल्ट महेश जीना से भैंट कर ज्ञापन सौंपा है।विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुये मुख्य शिक्षा अधिकारी से दूरभाष पर रूके हुये वेतन के सबंध में जानकारी ली।तथा शीघ्र समाधान करने को कहा है।इस मौके पर अतिथि शिक्षक विनीता,जीवन ढौडियाल, गोपाल राकेश, आशा,सविता,दिनेश रावत आदि मौजूद रहे।अतिथि शिक्षकों का कहना है कि वे पूर्ण मनोयोग से अपनी सेवायें दे रहे हैं।लेकिन विभाग उनके हितों की अनदेखी कर रहा है।साथ ही कहा गया है जब तक जनवरी व जून का वेतन निर्गत नहीं होता तब विभाग द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं आदि डयूटी नहीं की जायेगी।
सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के अतिथि शिक्षकों ने रोके गये वेतन दिये जाने की है मांग
0
सितंबर 17, 2025
Tags
