गुलदार की दिन दोपहर चहलकदमी से ग्रामीण दशहत में,शाम होते ही घरों में लोग हो रहे कैद

 


त्रिधारान्यूज/-  उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में गुलदार का आतंक लगातार जारी है।इसी क्रम में अल्मोड़ा जनपद के सल्ट विधानसभा अंतर्गत पौड़ी गढ़वाल सीमा से लगे ग्राम पंचायत मठखानी के तनशालीसैंण में इन दिनों गुलदार के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं।दिन दोपहर गुलदार की चहलकदमी से महिलायें खेतों में काम करने को डरने लगी हैं।जबकि छोटो बच्चों को अकेले स्कूल भेजना खतरे से खाली नहीं है।ग्रामीणों ने बताया है कि गुलदार शम्भू सिंह के गाय के बछड़े सहित कई जानवरों को अपना निशाना बना चुका है। 

जिससे पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है।शाम होते ही लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने प्रभावित गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ संवाद किया।तथा सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया।ग्रामीणों ने पिजरा लगाकर गुलदार को कैद करने की पूरजोर मांग की है। इस मौके पर वन विभाग की ओर से विजय, ओपिन और पूरन नेगी सहित सामाजिक कार्यकर्ता मान सिंह,सुनील टम्टा, कैलाश चन्द्र और भूपाल सिंह सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गस्त भी की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.