उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने जारी की है विशेष एडवाइजरी

 


त्रिधारा न्यूज /- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने विशेष एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कोविड-19 से संभावित जोखिमों से बचाव और सतर्कता के मध्यनजर सभी जिलों में निगरानी तंत्र को और अधिक मजबूत करने कहा गया है।उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है। इसके तहत सभी जिलों में निगरानी तंत्र को और अधिक सुदृढ़ करने, अस्पतालों में आवश्यक संसाधन और व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने तथा संक्रमण से बचाव के उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिये गये हैं।

हालांकि स्वास्थ्य सचिव ने स्पष्ट किया है कि " उत्तराखंड में फिलहाल कोविड को लेकर स्थिति पूरी तरह सामान्य है, लेकिन किसी भी संभावित जोखिम के लिए हमें पूरी तरह तैयार रहना होगा।" इसी क्रम में प्रदेशभर में स्वास्थ्य सुविधाओं, उपकरणों और मानव संसाधनों को सक्रिय मोड में रखा गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर किसी खतरे की स्थिति घोषित नहीं की गई है, न ही कोई नया वेरिएंट सक्रिय रूप से फैल रहा है।स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि ऑक्सीजन, दवा और उपकरण पर्याप्त मात्रा में हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्यों और मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को यह निर्देशित किया गया है कि अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। ऑक्सीजन सप्लाई, जरूरी दवाएं और उपकरण जैसे वेंटिलेटर, BiPAP मशीनें, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और PSA ऑक्सीजन संयंत्र पूरी तरह कार्यशील स्थिति में रहें।निगरानी प्रणाली को और अधिक मजबूत करने के निर्देश भी दिए हैं। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि इसके तहत इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षण (ILI), गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) और कोविड के मामलों की अनिवार्य रिपोर्टिंग की जाए। सभी सरकारी व निजी स्वास्थ्य संस्थाएं और लैब्स प्रतिदिन IHIP पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करें। ICMR के कोविड-19 परीक्षण दिशा-निर्देशों के अनुसार जांच कराई जाए। SARI और ILI मामलों की संख्या बढ़ाई जाए और सभी SARI मामलों की जांच अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.