कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत -परिचय के साथ किया गया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में निवर्तमान कनिष्ठ प्रमुख ब्लॉक भिकियासैंण दीपा कड़ाकोटी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत कर उन्हें सहजन (मोरिंगा) और सफ़ेद चन्दन के पौधे भैंट कर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना प्रबंधक हिमांशा बिष्ट धस्माना द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी उसके बाद परियोजना समन्यवक के एस रावत द्वारा परियोजना के विषय में बताते हुए कहा कि, परियोजना विकास खंड भिकियासैंण और सल्ट के 2500 लघु -सीमांत किसानों को साथ लेकर जिसमें 500 दिव्यांगजन भी सम्मिलित है जिसमे कृषि-उद्यानिकी के माध्यम से संरक्षित खेती, खुले क्षेत्र में खेती, मशरूम उत्पादन, मौन पालन और औषधीय व सगंध पौध उत्पादन के माध्यम से किसानों को प्रक्षिशण, क्षमता निर्माण और बेहतर कृषि पद्धति के माध्यम से आजीविका संवर्धन कर आत्मनिर्भर किया जा रहा है.
कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की ओर से बतौर मुख्य अतिथि रचना जोशी द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य महिला आयोग की स्थापना वर्ष 2005 में की गयी। प्रत्येक जिले में एक राज्य महिला आयोग का सदस्य होता है। महिलाओं को अधिकार के साथ जीना सीखना होगा। समाज में एक हद के बाद अन्याय को सहन करने के साथ जीना सही नहीं है। घर समाज में कही पर भी यदि महिलाओँ के साथ जुर्म और अन्याय होता है तो वे महिला आयोग की मदद ले सकते हैं। राज्य महिला आयोग समाज और परिवार को जोड़ने का काम करता है। प्रतिभागियों को महिलाओं की सहायता से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर सांझा किये गए। महिलाओं को गौरा शक्ति एप्प के विषय में जानकारी दी गयी जिससे त्वरित रूप में पीड़ित महिलाएं मदद ले सकती हैं। महिलाओ को आत्महत्या नहीं करनी है अपने लिए रास्ते खोजने हैं ईश्वर ने जीवन बेहतर जिंदगी जीने के लिए दिया है।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर की मुख्य प्रशासिका दीपा बिष्ट और जिला विधिक सेवा की कुसुम देवी द्वारा भी प्रतिभागियों को अपने अपने विभाग की जानकारी सांझा की गयी।
कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों का सामुदायिक प्रक्षिक्षक राकेश चंद्र खुल्बे द्वारा धन्यवाद उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।उसके बाद मुख्यअतिथि रचना जोशी द्वारा परियोजना क्षेत्र ग्राम हउली का भ्रमण कर संरक्षित खेती (पोलीहॉउस) का निरीक्षण कर ख़ुशी जाहिर की। कार्यक्रम में ब्लॉक समन्यवयक सल्ट उमेश मेहता, सामुदायिक प्रक्षिशक ईश्वर सिंह मेहरा, त्रिभुवन सिंह, हेम चंद्र सिंह और हिमांशु मनराल उपस्थित रहे।

