गुरूवार को पूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों ने तिरंगे झंडे के साथ गगास पुल से बाजार होते हुये ब्लाक परिसर तक आपरेशन सिंदूर की सफलता पर उत्साह पूर्वक तिरंगा रैली निकाली।ब्लाक सभागार में आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल विजय मनराल ने किया।इस मौके पर वक्ताओं ने आपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना के आद्वितीय पराक्रम व साहस की प्रसंशा की।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने पूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों की समस्याओं को भी सुना।तथा साइबर ठगी के सतर्क रहने के लिए विशेष रूप से मौजूद पूर्व सैनिकों को प्रेरित किया।यहां संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह कड़ाकोटी,कर्नल गोपालसिंह बंगारी, राजे सिंह बिष्ट,जसवंतसिंह,हिम्मत सिंह अधिकारी,लक्ष्मण सिंह, संतोष लखचौरा,खुशाल सिंह, पृथ्वीपाल,महेंद्रसिंह,मोहनसिंह, नाथू सिंह,पुष्पा देवी मंजू कड़ाकोटी आदि मौजूद रहे।गोष्ठी की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष आनंदसिंह कड़ाकोटी ने की।
